देश के 274 जिलों तक फैला कोरोना, आईसीएमआर ने कहा-हवा में फैलने का कोई सबूत नहीं
नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश भर में 274 जिले को आज तक प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोविड 19 मामले सामने आए हैं, कल से 472 नए मामले सामने आए हैंकुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है, जिसमें कल से 11 मौतें भी हुई है…